"Anyone who stops learning is old, whether at twenty or eighty. Anyone who keeps learning stays young".
05 September, 2017
02 September, 2017
बुरे ज़माने कभी पूछ कर नहीं आते
बुरे ज़माने कभी पूछ कर नहीं आते
तुम्हारी राह में मिटटी के घर नहीं आते
इसीलिए तुम्हे हम नज़र नहीं आते
इसीलिए तुम्हे हम नज़र नहीं आते
मोहब्बतो के दिनों की यही खराबी है
ये रूठ जाएँ तो लौट कर नहीं आते
ये रूठ जाएँ तो लौट कर नहीं आते
जिन्हें सलीका है तहजीब-ए-गम समझाने का
उन्ही के रोने में आंसू नज़र नहीं आते
उन्ही के रोने में आंसू नज़र नहीं आते
खुशी की आँख में आंसू की भी जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछ कर नहीं आते
बुरे ज़माने कभी पूछ कर नहीं आते
वसीम बरेलवी
उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है
उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है
उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है
नई उम्रों की ख़ुदमुख़्तारियों को कौन समझाये
कहाँ से बच के चलना है कहाँ जाना ज़रूरी है
कहाँ से बच के चलना है कहाँ जाना ज़रूरी है
थके हारे परिन्दे जब बसेरे के लिये लौटे
सलीक़ामन्द शाख़ों का लचक जाना ज़रूरी है
सलीक़ामन्द शाख़ों का लचक जाना ज़रूरी है
बहुत बेबाक आँखों में त’अल्लुक़ टिक नहीं पाता
मुहब्बत में कशिश रखने को शर्माना ज़रूरी है
मुहब्बत में कशिश रखने को शर्माना ज़रूरी है
सलीक़ा ही नहीं शायद उसे महसूस करने का
जो कहता है ख़ुदा है तो नज़र आना ज़रूरी है
जो कहता है ख़ुदा है तो नज़र आना ज़रूरी है
मेरे होंठों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो
कि इस के बाद भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है
कि इस के बाद भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है
वसीम बरेलवी
ग़ज़ल
कौन सी बात कहाँ कैसे कही जाती है
कौन सी बात कहाँ कैसे कही जाती है
ये सलीका हो तो हर बात सुनी जाती है
ये सलीका हो तो हर बात सुनी जाती है
एक बिगड़ी हुई औलाद भला क्या जाने
कैसे माँ बाप के होंठों से हंसी जाती है
कैसे माँ बाप के होंठों से हंसी जाती है
कतरा अब एह्तिजाज़ करे भी तो क्या मिले
दरिया जो लग रहे थे समंदर से जा मिले
दरिया जो लग रहे थे समंदर से जा मिले
हर शख्स दौड़ता है यहाँ भीड़ की तरफ
फिर ये भी चाहता है उसे रास्ता मिले
फिर ये भी चाहता है उसे रास्ता मिले
इस दौर-ए-मुन्साफी में जरुरी नहीं वसीम
जिस शख्स की खता हो उसी को सजा मिले
जिस शख्स की खता हो उसी को सजा मिले
वसीम बरेलवी
Subscribe to:
Posts (Atom)
इतिहास जानने के स्रोत
इतिहास जानने के स्रोत ( कैसे पता करें कब क्या हुआ था? ) हमें इतिहास से क्या जानकारी प्राप्त होती है? इतिहास से हमें बीते हुए समय और उस...
-
होठों पे मुहब्बत के फ़साने नहीं आते साहिल पे समंदर के ख़ज़ाने नहीं आते। पलके भी चमक उठती हैं सोते में हमारी आंखों को अभी ख़्वाब छुपाने ...
-
*प्रार्थना और विश्वास* *दोनों अदृश्य हैं* * *परंतु दोनों में इतनी ताकत है की* *नामुमकिन को मुमकिन* *बना देते हैं* ...
-
परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता किसी भी आईने में देर तक चेहरा नहीं रहता बडे लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना जहां दरिया समन्...