15 April, 2017

माँ

तू गहरी छाँव है अगर जिंदगी धूप है अम्मा,
धरा पर कब कहाँ तुझसा कोई स्वरुप है अम्मा।
अगर ईश्वर कहीं पर है उसे देखा कहाँ किसने,
धरा पर तो तू ही ईश्वर का कोई रुप है अम्मा।

भरे घर में तेरी आहट कहीं मिलती नहीं अम्मा,
तेरे हाथों की नरमाहट कहीं मिलती नहीं अम्मा।
मैं तन पे लादे फिरता हूँ दुशाले रेशमी फिर भी,
तेरी गोदी-सी गरमाहट कहीं मिलती नहीं अम्मा 

इधर कितना अकेला मै उधर तू कहीं अम्मा,
मुझे सब लोग कहते है कि तू अब है नही अम्मा।
महकता है ये घर आंगन तेरी ममता की खुशबू से,
मै कैसे मन लूँ कि दुनियां में तू अब है नही अम्मा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

इतिहास जानने के स्रोत

  इतिहास जानने के स्रोत ( कैसे पता करें कब क्या हुआ था? )  हमें इतिहास से क्या जानकारी प्राप्त होती है?    इतिहास से हमें बीते हुए समय और उस...