20 April, 2017

वसीम बरेलवी की गजल

तुम्हारी राह में मिट्टी के घर नहीं आते
इसीलिए तो तुम्हें हम नज़र नहीं आते

मुहब्बतों के दिनों की यही ख़राबी है
ये रूठ जाएँ तो फिर लौटकर नहीं आते

जिन्हें सलीका है तहज़ीब-ए-ग़म समझने का
उन्हीं के रोने में आँसू नज़र नहीं आते

ख़ुशी की आँख में आँसू की भी जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते

बिसाते-इश्क पे बढ़ना किसे नहीं आता
यह और बात कि बचने के घर नहीं आते

वसीम जहन बनाते हैं तो वही अख़बार
जो लेके एक भी अच्छी ख़बर नहीं आते

1 comment:

  1. मोहब्बत के दिनों की यही खराबी है......

    ReplyDelete

Note: only a member of this blog may post a comment.

इतिहास जानने के स्रोत

  इतिहास जानने के स्रोत ( कैसे पता करें कब क्या हुआ था? )  हमें इतिहास से क्या जानकारी प्राप्त होती है?    इतिहास से हमें बीते हुए समय और उस...